Raigarh Triple Murder Case Khulasa || Image- IBC24 News File
Raigarh Triple Murder Case Khulasa: रायगढ़: इसी महीने के 23 मई को रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदा गांव में एक घर के बंद कमरे में तीन लोगों की लाशें बरामद की गई थी। मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। पुलिस ने प्राथमिक जाँच में इसे हत्या माना था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चार दिनों के गहन जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर दिया है।
Raigarh Triple Murder Case Khulasa: जानकारी के मुताबिक़ महिला और बच्चों की हत्या करने वाला कोई नहीं बल्कि महिला का पति ही था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस जघन्य तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला है कि, इस ट्रिपल हत्याकांड को पारिवारिक विवाद के चलते अंजाम दिया गया था। फ़िलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से और भी सख्ती से पूछताछ कर रही है।