बड़ा सड़क हादसा : खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत, 33 से ज्यादा घायल
बड़ा सड़क हादसा : खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत, 33 से ज्यादा घायल : Major road accident: Bus fell into ditch, 9 killed, more than 33 injured
Jeep full of girl students crashed
सैन जोस । कोस्टारिका में इंटर अमेरिकन राजमार्ग पर एक यात्री बस 75 मीटर की ऊंचाई से खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से यह दुर्घटना हुई। सैन जोस से 70 किलोमीटर दूर कैम्ब्रोनीरो में शनिवार को यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़े : 19 september LIVE update : दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी, पंडाल को दिया जा रहा अंतिम रूप…
रेड क्रॉस संस्था ने कहा कि भूस्खलन के कारण दो वाहन बस से टकरा गए और बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई। पुलिस ने कहा कि आपातकालीन दल ने रविवार नौ में से चार शव बाहर निकाले। रेड क्रॉस के मुताबिक 34 लोग घायल हुए हैं।

Facebook



