लंदन, 13 अगस्त (एपी) लंदन के व्यस्त थिएटर क्षेत्र में 11 वर्षीय लड़की पर चाकू से हमला करने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है।
अभियोजक ने बताया कि इयोन पिंटारू ने लड़की का सिर पकड़कर उस पर आठ बार चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
अभियोजक डेविड बर्न्स ने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उसके चेहरे, कंधे, कलाई और गर्दन पर चोट लगी थी और प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता थी।
अधिकारियों ने हमले का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि चाकू गोदने की घटना आतंकवाद से संबंधित थी और उन्हें विश्वास नहीं है कि संदिग्ध व्यक्ति मां या बेटी को जानता था।
हमला सोमवार को सुबह करीब 11:30 बजे लीसेस्टर स्क्वायर (पर्यटक स्थल) में एक चाय बेचने वाली दुकान के बाहर हुआ।
इस मामले में 32 वर्षीय रोमानियाई नागरिक पिंटारू को हिरासत में लिया गया है और उसपर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। उसे 10 सितंबर को ओल्ड बेली के नाम से मशहूर सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
एपी शुभम माधव रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पश्चिमी तट पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय मूल के…
3 hours ago