अमेरिका: न्यूयॉर्क में एक नौका में धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका: न्यूयॉर्क में एक नौका में धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत

Modified Date: May 25, 2025 / 08:14 AM IST
Published Date: May 25, 2025 8:14 am IST

न्यूयॉर्क, 25 मई (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर खड़ी एक नौका में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर के अग्निशमन विभाग के उप सहायक प्रमुख डेविड सिम्स ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ‘नॉर्थ रिवर वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट’ के पास ‘हंट्स पॉइंट’ नौका में हुई। नौका के जरिए मलजल ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि एक घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नौका में सवार एक अन्य कर्मचारी ने उपचार कराने से इनकार कर दिया है।

विस्फोट के कारण की जांच की जा रही है, लेकिन न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि इस बात का संदेह कम है कि यह कोई आपराधिक घटना थी।

अमेरिकी तटरक्षक ने सोशल मीडिया पर बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब नाव पर सवार लोग आग या चिंगारी से जुड़ा काम कर रहे थे।

न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे बचाव दल ने नदी में 59 वर्षीय एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक शहर के पर्यावरण संरक्षण विभाग का कर्मचारी था लेकिन उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

एपी

खारी सिम्मी

सिम्मी

लेखक के बारे में