पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… यहां संसद के बाहर विस्फोटक के साथ एक युवक गिरफ्तार, कुछ बड़ा करने की थी प्लानिंग!

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी... यहां संसद के बाहर विस्फोटक के साथ एक युवक गिरफ्तार, कुछ बड़ा करने की थी प्लानिंग!

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 10:31 AM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 10:34 AM IST

GS Entertainment

जिनेवा : man arrested with explosives outside parliament : स्विट्जरलैंड की संसद के एक प्रवेश द्वार पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक बरामद किए गए जिसके बाद देश की राजधानी बर्न की पुलिस ने संसद और संबंधित कार्यालयों को खाली करा दिया। बर्न की पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘‘संघीय सुरक्षा कर्मचारियों ने संसद भवन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति को देखा।’’

Read More : Vastu Tips For Wealth: घर को स्वर्ग बना देंगी ये आदतें, आज ही आजमाएं ये अचूक उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

उसने कहा कि उस व्यक्ति का ‘‘भेष और व्यवहार संदिग्ध’’ था। उसने बताया कि व्यक्ति ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और उसके पास हथियार थे। बयान में बताया गया कि तलाशी के बाद उसके पास से विस्फोटक मिले। बयान में विस्फोटकों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। बयान में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसकी शारीरिक एवं मानसिक जांच की जा रही है।

Read More : VIDEO: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल…. कलेक्टर को कहा ‘उल्लू का पट्ठा और मंत्रियों का चापलूस’

man arrested with explosives outside parliament : संघीय अभियोजकों और पुलिस ने आपराधिक जांच शुरू की है। अभी यह नहीं बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की संभावित मंशा क्या थी। पुलिस ने संसद भवन और पास की सड़कों पर कई घंटे तक घेराबंदी रखी। सुरक्षा दलों ने संदिग्ध से जुड़ी एक कार की भी तलाशी ली। पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन में कुछ भी खतरनाक नहीं मिलने पर घेराबंदी हटाई गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें