हांगकांग में सभी निवासियों की अनिवार्य कोविड जांच का आदेश

हांगकांग में सभी निवासियों की अनिवार्य कोविड जांच का आदेश

हांगकांग में सभी निवासियों की अनिवार्य कोविड जांच का आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: February 22, 2022 5:21 pm IST

हांगकांग, 22 फरवरी (एपी) हांगकांग ने मार्च में सभी निवासियों की कोविड जांच कराने का फैसला किया है। शहर की नेता कैरी लाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के कारण हांगकांग महामारी के प्रकोप से बुरी तरह जूझ रहा है।

लाम ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मार्च में शहर की पूरी आबादी की तीन बार कोविड जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच क्षमता प्रतिदिन 10 लाख या इससे अधिक बढ़ाई जाएगी।

 ⁠

लाम ने कहा, ” चूंकि, हमारी आबादी करीब 70 लाख है, ऐसे में जांच प्रक्रिया में सात दिन लगेंगे।”

हांगकांग में 15 फरवरी से रोजाना संक्रमण के 5,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इस साल के शुरू में महामारी के मामलों में वृद्धि के बाद से शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या करीब 54,000 और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 145 है।

एपी शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में