मेक्सिको में नकाबपोश बंदूकधारियों ने बाजार में लगाई आग, नौ लोगों की मौत

मेक्सिको में नकाबपोश बंदूकधारियों ने बाजार में लगाई आग, नौ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 08:06 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 08:06 AM IST

तोलुका (मेक्सिको), 11 जुलाई (एपी) नकाबपोश बंदूकधारियों ने मेक्सिको के मध्य शहर तोलुका में एक बाजार में सोमवार को गोलीबारी करने के बाद आग लगा दी, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अभियोजकों ने बताया कि हमलावर बाजार पहुंचे, गोलीबारी की और फिर बाजार के एक हिस्से पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगाकर वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में से तीन की उम्र 18 साल से कम प्रतीत होती है। उनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

अभियोजकों ने एक बयान में बताया कि हमले के समय सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे और इस पहलू की भी जांच की जा रही है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

मेक्सिको में सार्वजनिक बाजारों में आग अक्सर विक्रेताओं से उगाही करने वाले गिरोहों द्वारा लगाई जाती है लेकिन कुछ विक्रेताओं के बीच बाजारों के भीतर स्थानों के कब्जे को लेकर भी विवाद जारी है।

एपी निहारिका गोला

गोला