म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत

म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत

म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत
Modified Date: March 29, 2025 / 09:44 am IST
Published Date: March 29, 2025 9:37 am IST

बैंकॉक, 29 मार्च (एपी) म्यांमा में शुक्रवार को भूकंप से देश के बड़े हिस्से में भारी तबाही हुई। प्रारंभिक मौत का आंकड़ा 140 से अधिक है और आने वाले समय में इसमें बढोत्तरी हो सकती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

म्यांमा के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 101 व्यक्ति लापता हैं।

म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग ने टेलीविजन पर कहा, ‘मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि म्यांमा में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है जबकि 730 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गयी थी और इसका केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट पास जमीन की गहराई में था। मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई।

थाईलैंड में भूकंप के झटके बैंकॉक महानगरीय क्षेत्र में महसूस किए गए।

चीन के यूनान और सिचुआन प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।

एपी राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"