शारीरिक संबंध बनाने की इतनी बढ़ी इच्छा, 16 साल के 2 स्टूडेंट को होटल ले गई गणित की टीचर.. फिर किया गलत काम.. 5 साल की हो सकती है सजा

Maths teacher had sex with two students, made physical relation in hotel

शारीरिक संबंध बनाने की इतनी बढ़ी इच्छा, 16 साल के 2 स्टूडेंट को होटल ले गई गणित की टीचर.. फिर किया गलत काम.. 5 साल की हो सकती है सजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: December 29, 2021 11:05 am IST

ओहियो, अमेरिका। ओहिया में एक टीचर को अपने दो स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर सजा मिली है।  29 साल की एक गणित की टीचर को शारीरिक संबंध बनाने की इतनी इच्छा हुई कि वह अपने 16 साल के दो स्टूडेंट को होटल ले गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस गलत काम के लिए उसे एक साल की जेल हुई। इस काम के लिए टीचर को 5 साल की सजा भी हो सकती थी।

 ⁠

पढ़ें- 149 सरकारी आईटीआई संस्थानों के उन्नयन में सहायता करेगी टाटा टेक्नोलॉजीज, 4606.97 करोड़ स्वीकृत

Daily Star की खबर के अनुसार, अमेरिका के ओहियो राज्य में 29 साल की गणित की टीचर क्रिस्टीना सोस्बे को एक साल की सजा दी गई।

पढ़ें- वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना, जेसीबी मशीन को भी फूंका

टीचर पर आरोप था कि वह अपने 16 साल के दो स्टूडेंट को होटल ले गई जहां उसने दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस काम के लिए वह अपने गणित के छात्रों को पास के ही होटल में ले गई जहां उसने दोनों स्टूडेंट के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।

पढ़ें- ओमिक्रॉन का विस्फोट, दिल्ली में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 63 मामले आए सामने

यह घटना दिसंबर 2018 की है। इस मामले में कोफिन के स्पोकपर्सन ने बताया कि सोस्बे स्कूल की एम्प्लॉयी नहीं थी बल्कि पेस ऑर्गेनाइजेशन में काम करती थी।

 


लेखक के बारे में