Maulana Ali Mirza Controversy: मौलाना अली मिर्जा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कही ऐसी बात, पूरे देश में मच गया बवाल..जानें

Maulana Ali Mirza arrested: मिर्जा को उनकी विवादित टिप्पणी के आरोप में मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर (MPO) के तहत 30 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है

Maulana Ali Mirza Controversy: मौलाना अली मिर्जा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कही ऐसी बात, पूरे देश में मच गया बवाल..जानें
Modified Date: August 30, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: August 30, 2025 4:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कौन हैं मौलाना अली मिर्जा
  • पैगंबर मोहम्मद पर उनके बयान से मचा बवाल
  • इंजीनियर मुहम्मद अली मिर्ज़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maulana Ali Mirza Controversy: पाकिस्तान में झेलम पुलिस ने देश के मशहूर धर्मगुरु और यूट्यूबर इंजीनियर मुहम्मद अली मिर्ज़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मिर्जा को उनकी विवादित टिप्पणी के आरोप में मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर (MPO) के तहत 30 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। कई बार उनकी बातों से विवाद भी भड़क उठता है, कई बार लोग उनकी खूब आलोचना भी करते हैं। मिर्ज़ा पर पहले कम से कम चार बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं।

इस बा​र कैसे बढ़ा विवाद?

Maulana Ali Mirza Controversy, दरअसल, अली मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि एक समुदाय पैगंबर मोहम्मद को एक विशेष नाम से पुकारता है। उसी को दोहराते हुए उन्होंने वह शब्द इस्तेमाल किया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कई धार्मिक संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

अली मिर्ज़ा को पाकिस्तान के MPO ऑर्डिनेंस, 1960 की धारा-3 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को “लोक सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों” या “कानून-व्यवस्था बनाए रखने” के लिए गिरफ्तार और नजरबंद किया जा सकता है।

 ⁠

इंजीनियर अली मिर्ज़ा पाकिस्तान के उन चुनिंदा धर्मगुरुओं में गिने जाते हैं, जिनके अनुयायी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह बड़ी संख्या में मौजूद हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर से धार्मिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम कट्टरपंथ की बहस छिड़ गई है।

मौलाना की गिरफ्तारी पर लोगों की अलग अलग राय

पाकिस्तान में कई लोग जहां अली मिर्जा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनकी गिरफ्तारी का विरोध भी कर रहे हैं। लाहौर के वकील सज्जल शाहेदी ने गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अली मिर्ज़ा की गिरफ्तारी सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि स्वतंत्र आवाज़ों को दबाने की कोशिश है। वहीं तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) जैसे संगठन, जो हिंसा करते हैं और पुलिस पर हमला तक करते हैं, उन्हें छूट दी जाती है। यही दोहरा मापदंड पाकिस्तान को अव्यवस्था में धकेल रहा है।’

जानें कब-कब विवादों में रहे अली मिर्जा

2020: जेलम पुलिस ने धार्मिक हस्तियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
2021: एक धार्मिक मदरसे में उन पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें बाल बाल बचे।
2021: उमय्यद खलीफा मुआविया प्रथम पर विवादित टिप्पणी को लेकर दारुल उलूम कराची के मौलाना तारिक मसूद से उनकी जमकर बहस हुई।
2023: अप्रैल में उन पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295C (ईशनिंदा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
2023: नवंबर में उन्होंने बरेलवी आलिम मुफ्ती हनीफ कुरैशी से बहस करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कुरैशी ने स्वयं को विजेता घोषित कर दिया।
2024: मुहर्रम के दौरान जेलम प्रशासन ने 17 मौलानाओं के भाषण पर बैन लगाया था, जिनमें अली मिर्ज़ा भी शामिल थे।

देवबंदी अली मिर्जा पाकिस्तान के साथ-साथ भारत के मुस्लिमों में के बीच भी काफी चर्चित रहे हैं। यूट्यूब पर ही उनके करीब 31 लाख फॉलोअर्स हैं। झेलम शहर के मशीन मोहल्ला इलाके में रहने वाले मिर्जा अपने यूट्यूब चैनल पर धर्म और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते रहे हैं।

read more: Rahul Dravid Resigns: दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, एक सीजन बाद हेड कोच से दिया इस्तीफा

read more:  ठाणे नगर निगम ने 37 उच्च जोखिम वाली इमारतों को खाली कराने का आदेश दिया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com