Donald Trump: ट्रंप और किम जोंग उन का आमना-सामना? दोनों की मुलाकात को लेकर दुनिया में बढ़ा सस्पेंस, इस ऐतिहासिक पल पर टिकी सभी की नज़र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की संभावित मुलाकात पूरी दुनिया की नजरें खींच रही है। ये बैठक सिर्फ कूटनीति नहीं, बल्कि अमेरिका-जापान और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Donald Trump: ट्रंप और किम जोंग उन का आमना-सामना? दोनों की मुलाकात को लेकर दुनिया में बढ़ा सस्पेंस, इस ऐतिहासिक पल पर टिकी सभी की नज़र

Donald Trump / Image Source: ANI News

Modified Date: October 28, 2025 / 11:40 am IST
Published Date: October 28, 2025 9:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने 27 अक्टूबर को जापान यात्रा शुरू की।
  • ट्रंप और किम जोंग उन की संभावित मुलाकात।
  • पिछली मुलाकात जून 2019 में पानमुनजोम में हुई थी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच आगामी मुलाकात को लेकर चर्चाएँ जोरों पर हैं। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वो दक्षिण कोरिया में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर बैठक के दौरान किम से मिलने के लिए तैयार हैं। ये बैठक 29 और 30 अक्टूबर को बुसान में आयोजित होनी है। अगर ये मुलाकात होती है, तो ये दोनों नेताओं के बीच तीसरी मुलाकात होगी, पिछली मुलाकात जून 2019 में पानमुनजोम में हुई थी।

दरअसल दक्षिण कोरिया में 29-30 अक्टूबर को एपीईसी शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस दौरान ट्रंप के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलने की चर्चाएँ चल रही हैं। दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात 6 साल में हो सकती है पिछली बार ये 2019 में पानमुनजोम में मिले थे।

हालांकि दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सम्मेलन के दौरान ट्रंप-किम की मुलाकात होने की संभावना बहुत कम है। इस बीच पानमुनजोम के उत्तर हिस्से में कई गतिविधियाँ देखी गई हैं, जिससे अटकलें तेज हुई हैं। दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय ने इसे एक अच्छा अवसर बताया है लेकिन फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है।

 ⁠

ट्रंप की जापान यात्रा

ट्रंप ने 27 अक्टूबर को जापान की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। ये मुलाकात लगभग 6 साल बाद हुई है। सम्राट ने ट्रंप का स्वागत मुस्कान और हाथ मिलाकर किया। ट्रंप ने इस अवसर पर जापान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। सम्राट ने भी वैश्विक संघर्षों के प्रति चिंता व्यक्त की और शांति की कामना की।

किम जोंग उन से संभावित मुलाकात पर चर्चा

ट्रंप ने कहा है कि वो किम जोंग उन से मिलने के लिए तैयार हैं, और शायद किम भी इस मुलाकात के लिए इच्छुक हों। ये मुलाकात पानमुनजोम में हो सकती है जो दोनों कोरियाओं के बीच स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है। अगर ये मुलाकात होती है तो ये दोनों नेताओं के बीच तीसरी मुलाकात होगी, पिछली मुलाकात जून 2019 में पानमुनजोम में हुई थी।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।