मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार

मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार

मेक्सिको के पूर्व रक्षा मंत्री लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 16, 2020 5:09 am IST

मेक्सिको सिटी,16 अक्टूबर (एपी)मेक्सिको के शीर्ष राजदूत ने कहा है कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल सेल्वाडोर सीनफ्यूगोस को लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

विदेश संबंध मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करके बताया कि अमेरिकी राजनयिक क्रिस्टोफर लानडाउ ने उन्हें सीनफ्यूगोस की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी।

जनरल ने 2012 से 2018 के बीच राष्ट्रपति एनरिक पेटा नीटो के शासनकाल में रक्षा मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं। एबरार्ड ने कहा कि उन्हें एलए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था,जब वह या तो देश आ रहे थे या देश से बाहर जा रहे थे।

 ⁠

एबरार्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लिखा है कि लॉस एंजिलिस में मेक्सिको के वाणिज्य दूत उन्हें ‘‘अगले कुछ घंटों में’’ आरोपों के बारे में सूचित करेंगे, और सीनफ्यूगोस को राजनयिक पहुंच पाने का अधिकार है।

एपी शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में