Michigan Vehicles Crash News/Image Credit: @silentpolitics1 X Handle
Michigan Vehicles Crash News: नई दिल्ली: अमेरिका के मिशिगन में बर्फीले तूफ़ान ने तांडव मचा दिया है। कई इलाकों में बर्फीले तूफ़ान का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम इतना ख़राब है कि, लोगों को बाहर कुछ नजर नहीं आ रहा है और इसी कारण से 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई। इतना ही नहीं कुछ वाहन सड़क पर फिसल भी गए। (Michigan Vehicles Crash News) यह भीषण सड़क हादसा ग्रैंड रैपिड्स के दक्षिण-पश्चिम में इंटरस्टेट 196 (I-196) पर हुआ, जहां भारी बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर से ढक दिया है।
Michigan Vehicles Crash News: अचानक हुए इस भीषण सड़क हादसे के चलते मिशिगन स्टेट पुलिस को ग्रैंड रैपिड्स के ठीक दक्षिण-पश्चिम में इंटरस्टेट 196 के दोनों तरफ का रास्ता बंद करना पड़ा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी 30 से अधिक सेमीट्रेलर ट्रकों सहित सभी गाड़ियों को हटाने का काम कर रहे हैं। स्टेट पुलिस ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, (Michigan Vehicles Crash News) लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।
Michigan Vehicles Crash News: एक रिपोर्ट में कहा गया गया कि, एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गई और कई गाड़ियां सड़क पर फिसली भी है। फंसे हुए मोटर चालकों को बसों से हडसनविल हाई स्कूल ले जाया जा रहा है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि, सड़क से वाहनों को हटाने और सफाई करने में कई घंटे लगेंगे और ऐसे में सड़क कई घंटों तक बंद रहेगी।
फंसी हुई गाड़ियों को हटाने में मदद करने वाली कंपनियों में से एक, (Michigan Vehicles Crash News) ग्रैंड वैली टोइंग ने चेन-रिएक्शन एक्सीडेंट वाली जगह पर अपने एक दर्जन से ज्यादा ट्रक भेजे हैं। मैनेजर जेफ वेस्टवेल्ड ने कहा, “हम जितनी जल्दी हो सके उतनी ज्यादा गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सड़क को फिर से खोला जा सके।”
Michigan Vehicles Crash News: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक वाहन चालक पेड्रो माटा जूनियर ने बताया कि, हादसे से पहले 20-25 mph (32-40 kph) की स्पीड से गाड़ी चलाते समय बर्फ सड़क पर उड़ रही थी। इस वजह से सामने की गाड़ियों को देखने में बेहद ज्यादा मुश्किल हो रही थी। ऐसे में वह अपने वाहन को रोकने (Michigan Vehicles Crash News) में सफल रहे। इसके बाद टक्कर से बचने के लिए उन्होंने अपने ट्रक को सड़क से हटाकर मीडियन में ले जाने का फैसला किया। माटा ने कहा, “पीछे से आने वाली आवाजें, धमाके और बूम सुनकर थोड़ा डर लग रहा था। मैंने देखा कि मेरे सामने क्या था। मुझे ठीक से नहीं दिख रहा था कि मेरे पीछे क्या था।”
इन्हे भी पढ़ें:-