पूर्वी नेपाल में हल्का भूकंप

पूर्वी नेपाल में हल्का भूकंप

पूर्वी नेपाल में हल्का भूकंप
Modified Date: January 3, 2026 / 10:58 am IST
Published Date: January 3, 2026 10:58 am IST

काठमांडू, तीन जनवरी (भाषा) पूर्वी नेपाल के ताप्लेजुंग जिले में शनिवार को 4.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया जिसके झटके पड़ोसी संखुवासभा और पांचथर जिलों में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 13 मिनट पर आया और इसका केंद्र काठमांडू से 420 किलोमीटर पूर्व में ताप्लेजुंग के पास फलैचा में स्थित था।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

 ⁠

इससे पहले, नौ दिसंबर को चीन सीमा से सटे नेपाल के कालापानी क्षेत्र में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में