कराची में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

कराची में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 04:16 PM IST

कराची, 14 जून (भाषा) पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम पांच इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। लगभग 15 दिन पहले भी कई बार झटके महसूस किए गए थे।

कराची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर के अनुसार, शनिवार को आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। भूकंप जमीन के भीतर 38 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

हैदर ने बताया कि ये झटके शहर के कम से कम पांच इलाकों में दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि लांधी इलाके की एक ऐतिहासिक भूकंपीय ‘फॉल्ट लाइन’ से भूकंपीय ऊर्जा निकलने के कारण ये झटके महसूस हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह ऊर्जा एक साथ निकलती है, तो बड़े भूकंप की आशंका होती है, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ।’’

हैदर ने बताया कि एक जून से अब तक कराची में कम तीव्रता के कम से कम 21 झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनकी तीव्रता 2.1 से 3.6 के बीच रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे यह फॉल्ट लाइन अपनी ऊर्जा छोड़ती जाएगी, वैसे-वैसे झटकों की तीव्रता भी कम होती जाएगी।’’

हैदर ने बताया कि वर्ष 2009 में भी यही ‘फॉल्ट लाइन’ सक्रिय हुई थी, जिससे शहर में लगातार भूकंप आए थे, लेकिन बाद में वह शांत हो गई थी।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल