नियामी (नाइजर), 30 जुलाई (एपी) नाइजर में पिछले सप्ताह सेना द्वारा किए गए तख्तापलट के समर्थन में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने राजधानी नियामी में मार्च निकाला।
इस मार्च में शामिल लोगों के हाथों में रूसी झंडे थे और वे रूसी राष्ट्रपति का नाम लेकर नारेबाजी कर रहे थे एवं पूर्व औपनिवेशिक शासक फ्रांस का विरोध कर रहे थे।
रूसी निजी सेना ‘वैगनर’ पहले ही पड़ोसी देश माली में काम कर रही है और संभव है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने का देश का प्रभाव इस क्षेत्र में बढ़ाएंगे लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि नयी जुंटा सरकार मॉस्को का रुख करेगी या पश्चिमी साझेदारों के साथ सहयोग जारी रखेगी।
विद्रोहियों का कहना उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को अपदस्थ किया क्योंकि वह देश में बढ़ती जिहादी घटनाओं को रोकने में असफल रहे हैं।
एपी धीरज देवेंद्र
देवेंद्र