कुर्द-नेतृत्व वाले बलों के साथ सैन्य विलय पर चर्चा: सीरिया सरकार

कुर्द-नेतृत्व वाले बलों के साथ सैन्य विलय पर चर्चा: सीरिया सरकार

कुर्द-नेतृत्व वाले बलों के साथ सैन्य विलय पर चर्चा: सीरिया सरकार
Modified Date: January 5, 2026 / 09:23 am IST
Published Date: January 5, 2026 9:23 am IST

दमिश्क, पांच जनवरी (एपी) सीरिया के अधिकारियों ने देश के कुर्द नीत मुख्य बल के कमांडर के साथ बल के राष्ट्रीय सेना में विलय की योजना पर रविवार को बातचीत की।

सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी लेकिन साथ ही बताया कि इस दौरान कोई ‘‘ठोस-नतीजे’’ नहीं निकल सके।

सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व में दमिश्क के नेताओं ने मार्च में कुर्द-नेतृत्व वाले और अमेरिका समर्थित ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। एसडीएफ पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से को नियंत्रित करता है। एसडीएफ का 2025 के अंत तक सीरियाई सेना में विलय होना था लेकिन इस प्रक्रिया के तरीके को लेकर मतभेद रहे हैं।

 ⁠

मुख्य रूप से इस बात को लेकर मतभेद है कि क्या एसडीएफ नयी सेना में एक सुसंगठित इकाई के रूप में बना रहेगा या उसे भंग कर उसके सदस्यों को अलग-अलग रूप से समाहित किया जाएगा।

एसडीएफ ने रविवार को एक बयान में बताया कि उसके शीर्ष कमांडर मजलूम अब्दी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दमिश्क में सरकारी अधिकारियों के साथ सैन्य एकीकरण प्रक्रिया को लेकर वार्ता की।

एसडीएफ ने बाद में बताया कि वार्ता समाप्त हो गई है और विवरण बाद में जारी किए जाएंगे।

इस बीच सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि बैठक से ऐसे ‘‘ठोस नतीजे’’ नहीं निकले जो समझौते के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। उसने कहा कि दोनों पक्षों ने बाद में और बैठकें करने पर सहमति जताई। एपी सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में