मोदी ने बांग्लादेश में मतुआ मंदिर में की पूजा अर्चना
मोदी ने बांग्लादेश में मतुआ मंदिर में की पूजा अर्चना
ढाका, 27 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के ओराकांडी में स्थित मतुआ मंदिर में शनिवार को पूजा अर्चना की। ओरकांडी में ही मतुआ समुदाय के अध्यात्मिक गुरु हरिचंद ठाकुर का जन्म हुआ था।
मोदी ने हरिचंद-गुरुचंद मंदिर में पूजा की जहां उनका स्वागत स्थानीय परंपरा के मुताबिक, ‘धाक, शंख और उलू’ से किया गया। वह मास्क लगा कर मंदिर पहुंचे।
ओराकांडी मतुआ समुदाय का मूल स्थान है। इस समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल में रहते हैं।
अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि वह ओराकंडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं जहां श्री श्री हरिचंद ठाकुर ने अपने पवित्र संदेशों का प्रसार किया था।
भाषा नोमान शोभना
शोभना

Facebook



