जर्मनी में बस पलटने से 20 से अधिक लोग घायल
जर्मनी में बस पलटने से 20 से अधिक लोग घायल
बर्लिन, चार जुलाई (एपी) डेनमार्क से ऑस्ट्रिया जा रही एक बस शुक्रवार को उत्तरी जर्मनी में सड़क से फिसलकर पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ‘फ्लिक्सबस’ द्वारा संचालित यह बस तड़के रवाना हुई थी और बर्लिन से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में रोबेल शहर की ओर जा रही थी।
फ्लिक्सबस के अनुसार, कोपेनहेगन से वियना जा रही बस में 53 यात्री और दो चालक सवार थे, जिसमें कुल 23 लोग घायल हो गए। बचावकर्मियों को गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को निकालने में लगभग दो घंटे लग गए।
पुलिस ने बताया कि आपातकालीन सेवा और अग्निशमन वाहनों को तैनात किया गया और घायलों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।
एपी शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



