सिनेमा में संजीदगी को परिभाषित करने वाले शॉन कॉनेरी के निधन पर सिने जगत में शोक

सिनेमा में संजीदगी को परिभाषित करने वाले शॉन कॉनेरी के निधन पर सिने जगत में शोक

सिनेमा में संजीदगी को परिभाषित करने वाले शॉन कॉनेरी के निधन पर सिने जगत में शोक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 31, 2020 5:48 pm IST

लंदन, 31 अक्टूबर (भाषा)जेम्स बॉंड श्रृंखला की पहली फिल्म में जेम्स बॉंड का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता शॉन कॉनेरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सिने जगत में संजीदगी की मिसाल रहे कॉनेरी के निधन पर सिने जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

बीबीसी के अनुसार, बहामास में रह रहे अभिनेता की रात में सोते समय नींद में ही मौत हो गई। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।

पांच दशकों के अपने कैरियर में कॉनेरी ने “द हंट फॉर रेड अक्टूबर”,“इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड” जैसी कई प्रशंसित और मुख्यधारा की व्यवसायिक फिल्मों में काम किया था।

 ⁠

जेम्स बॉंड सीरिज के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने ट्वीट कर कहा कि वे कॉनेरी के निधन से शोकग्रस्त हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “वह हमेशा असली जेम्स बॉंड थे और उन्हें इसी के लिए याद किया जाएगा जो ‘द नेम इज बॉंड….जेम्स बॉंड’ शब्दों के साथ पर्दे पर आता था और जासूस के किरदार में अपने करिश्माई और हाजिरजवाब अंदाज से तहलका मचा जाता था। फिल्म सीरिज की सफलता का श्रेय बेशक कॉनेरी को जाता है और हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।”

कॉनेरी के बाद बॉंड का किरदार निभाने वाले रोजर मूर के परिवार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

हॉलीवुड अभिनेता ह्यूग जैकमैन और सैम नील ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जैकमैन ने ट्वीट किया, “मैं कॉनेरी को आदर्श मान कर बड़ा हुआ। पर्दे पर और असल जिंदगी में भी वह दिग्गज थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

भारत में लता मंगेशकर, रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन और रणदीप हुड्डा जैसी हस्तियों ने कॉनेरी के निधन पर शोक जताया।

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया,’यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि सर शॉन कॉनेरी अब नहीं रहे। बॉन्ड सीरिज के सर्वश्रेष्ठ बॉन्ड बनकर उन्हों दर्शकों को रोमांचित किया और खुद को मनोरंजन जगत की सबसे करिश्माई हस्तियों में से एक के रूप में स्थापित किया। ”

रोशन ने लिखा,“शॉन कॉनरी। सर आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी । आपने अपने अच्छे काम से इस जीवन को जीत कर अमर कर दिया। अपनी जीजिविषा और क्षमता से हमें प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद।”

हुड्डा ने ट्वीट किया, “वह इंसान जिसने ‘कूल’ शब्द को तब एक नयी परिभाषा दी जब दुनिया इसे तापमान के परे समझती ही नहीं थी। वह जेम्स बॉन्ड जिसकी किसी दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती। आपकी आत्मा को शांति मिले।’’

भाषा शुभांशि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में