इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर भ्रष्टाचार को वैधता प्रदान करने का आरोप लगाने के मामले में यहां गिरफ्तार कर लिया गया।
सीनेटर आजम खां स्वाति को सेना प्रमुख बाजवा की निंदा वाले ट्वीट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बुधवार को एक कथित धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को बरी किये जाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘बाजवा जी आपको और आपके साथ के कुछ लोगों को बधाई। आपकी योजना वाकई काम कर रही है और सभी अपराधियों को देश की कीमत पर छोड़ा जा रहा है।’’
सांसद ने आगे कहा, ‘‘इन ठगों की रिहाई के साथ आपने भ्रष्टाचार को कानूनी बना दिया है। अब आपको क्या लगता है, देश का भविष्य कैसा होगा?’’
उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) पर खुद को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।
वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश शब्बीर भट्टी ने इससे पहले सांसद स्वाति को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा और उन्हें 15 अक्टूबर को अदालत में पेश करने को कहा।
इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि स्वाति के उत्पीड़न की खबरें निराश करने वाली हैं।
भाषा
वैभव दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर ईयू यूक्रेन गोला-बारूद
46 mins agoतीसरी बार पिता बने आतिफ असलम
2 hours ago