Musk dismisses allegations of sexual abuse of aircraft hostess

मसाज के दौरान एयर होस्टेस से यौन शोषण, मामले में अब एलन मस्क ने बताई ये पूरी बात

sexual abuse of aircraft hostess : एलन मस्क ने ‘स्पेस एक्स’ की अनुबंधित एक विमान परिचारिका (फ्लाइट अटेंडेंट) द्वारा किये गये यौन शोषण के दावे का खंडन किया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : May 21, 2022/1:39 am IST

न्यूयॉर्क। sexual abuse of aircraft hostess  :  टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ‘स्पेस एक्स’ की अनुबंधित एक विमान परिचारिका (फ्लाइट अटेंडेंट) द्वारा किये गये यौन शोषण के दावे का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा : 50 महिलाएं बना रहीं 11 किमी लंबी चुनरी, टूटेगा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

मामला 2016 का है जब एक विमान परिचारिका ने मस्क पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

sexual abuse of aircraft hostess :  ‘बिजनेस इनसाइडर’ की एक खबर में कहा गया है कि ‘स्पेसएक्स’ कंपनी ने 2018 में महिला को मुकदमा दायर नहीं करने के लिए सहमत होने के बदले में 2,50,000 डॉलर का भुगतान किया।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?

sexual abuse of aircraft hostess : खबर के अनुसार विमान परिचारिका ने घटना के तुरंत बाद इस संबंध में अपने एक मित्र को बताया था । इसी मित्र ने ‘बिजनेस इनसाइडर’ को इस घटना के बारे में बताया। मस्क ने यौन शोषण के दावे का खंडन किया है।