एनएएसीपी ने सुपरकंप्यूटर वायु प्रदूषण को लेकर मस्क की कंपनी पर मुकदमा चलाने का इरादा जताया

एनएएसीपी ने सुपरकंप्यूटर वायु प्रदूषण को लेकर मस्क की कंपनी पर मुकदमा चलाने का इरादा जताया

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 11:11 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 11:11 pm IST
एनएएसीपी ने सुपरकंप्यूटर वायु प्रदूषण को लेकर मस्क की कंपनी पर मुकदमा चलाने का इरादा जताया

मेम्फिस (अमेरिका), 17 जून (एपी) एनएएसीपी ने मंगलवार को एलन मस्क की कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंपनी एक्सएआई पर मुकदमा चलाने की मंशा जताई। यह कदम एक सुपरकंप्यूटर से उत्पन्न वायु प्रदूषण को लेकर उठाया गया है, जो मुख्य रूप से अश्वेत समुदायों की बसावट वाले इलाके के पास स्थित है।

नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (एनएएसीपी) अमेरिका में एक नागरिक अधिकार संगठन है।

एक्सएआई आंकड़ा केंद्र ने पिछले वर्ष वायु प्रदूषण फैलाने वाले गैस टर्बाइनों का संचालन शुरू किया था, जबकि उन्होंने पहले परमिट के लिए आवेदन नहीं किया था। उन्हें 364 दिनों तक ऐसा करने की अनुमति थी।

शेल्बी काउंटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब जिस परमिट आवेदन पर विचार किया जा रहा है, उसमें 15 टर्बाइनों के उपयोग की बात कही गई है, हालांकि दक्षिणी पर्यावरण कानून केंद्र (एसईएलसी) का कहना है कि इस विशाल केंद्र में 35 टर्बाइन स्थित हैं।

मस्क की एक्सएआई ने कहा कि टर्बाइनों में उत्सर्जन कम करने की तकनीक लगाई जाएगी – और यह पहले से ही सुपरकंप्यूटर सुविधा में अरबों डॉलर का निवेश करके, स्थानीय करों में लाखों का भुगतान करके और सैकड़ों नौकरियों का सृजन करके शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)