नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने नेपाल की ओली सरकार से समर्थन वापस लिया

नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने नेपाल की ओली सरकार से समर्थन वापस लिया

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2025 / 01:05 AM IST
,
Published Date: July 6, 2025 1:05 am IST
नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने नेपाल की ओली सरकार से समर्थन वापस लिया

काठमांडू, पांच जुलाई (भाषा) नागरिक उन्मुक्ति पार्टी (एनयूपी) ने नेपाल में के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। पार्टी की अध्यक्ष रंजीता श्रेष्ठ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नागरिक उन्मुक्ति पार्टी एक प्रमुख मधेसी पार्टी है, जिसके पास संसद में चार सीट हैं। हालांकि, ओली सरकार से समर्थन वापस लेने से गठबंधन की स्थिरता पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

श्रेष्ठ ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि सरकार छोड़ने और संसद में विपक्ष में बैठने का फैसला पार्टी के संसदीय दल की बैठक के दौरान लिया गया।

उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने फैसले के बारे में अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को सूचित करेगी।

भाषा सुरेश प्रीति

प्रीति

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)