नाटो ने ट्रंप की पांच प्रतिशत रक्षा निवेश मांग को स्वीकार करने पर सहमति जताई

नाटो ने ट्रंप की पांच प्रतिशत रक्षा निवेश मांग को स्वीकार करने पर सहमति जताई

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 11:02 AM IST

ब्रसेल्स, छह जून (एपी) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूट ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाटो में अमेरिका के अधिकतर सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस मांग का समर्थन करते हैं कि वे अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का पांच प्रतिशत अपनी रक्षा आवश्यकताओं पर निवेश करें और सुरक्षा खर्च को और भी बढ़ाने के लिए तैयार रहें।

रूट ने ब्रसेल्स में नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ट्रंप के इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘हम वास्तव में बेहद करीब हैं और हमें पूरा विश्वास है कि तीन सप्ताह में होने वाले अगले नाटो शिखर सम्मेलन में इस पर सहमति बन जाएगी’’।

रूस द्वारा 2022 में यूक्रेन पर व्यापक पैमाने पर आक्रमण शुरू किए जाने के बाद से यूरोपीय सहयोगी और कनाडा अपने सशस्त्र बलों के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद पर भारी निवेश कर रहे हैं।

कुछ देशों ने सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत रक्षा पर निवेश करने की अमेरिकी मांगों पर आपत्ति जताई है

वर्ष 2023 में जब यूक्रेन पर रूस का युद्ध दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गया तो नाटो नेताओं ने राष्ट्रीय रक्षा बजट पर सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम दो प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने पर सहमति व्यक्त की थी। अब तक, 32 सदस्य देशों में से 22 ने ऐसा किया है और अन्य अभी भी ऐसा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

एपी सुरभि शोभना

शोभना