हिमालय के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है नेपाल : वरिष्ठ मंत्री

हिमालय के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है नेपाल : वरिष्ठ मंत्री

हिमालय के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है नेपाल : वरिष्ठ मंत्री
Modified Date: May 28, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: May 28, 2025 11:04 am IST

काठमांडू, 28 मई (भाषा) नेपाल के संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री प्रसाद पांडे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापवृद्धि के खतरे से जूझ रहे हिमालय को बचाना सामूहिक जिम्मेदारी है और नेपाल सरकार इसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

पांडे ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण, पर्वतारोहण प्रशिक्षण और आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है ताकि सतत पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

एवरेस्ट शिखर सम्मेलन के मौके पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पांडे ने कहा कि पिछले साल सरकार द्वारा गठित एक टीम ने माउंट एवरेस्ट से 11 टन कचरा, चार शव और एक कंकाल हटाया था।

 ⁠

पांडे ने पर्वतारोहियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए हिमालयी संस्कृति के संरक्षण और पर्वतों को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने पर्वत मार्गदर्शकों, बचाव टीमों और श्रमिकों के योगदान को भी सम्मानपूर्वक याद किया और कहा कि उनके समर्पण से पर्वत अभियानों को सुरक्षित और पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के अवसर पर मंत्री ने 10 भारतीय पर्वतारोहियों समेत 100 से अधिक पर्वतारोहियों को सम्मानित किया।

यह दिवस हर वर्ष 29 मई को, 1953 में सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे द्वारा एवरेस्ट पर पहली सफल चढ़ाई की याद में मनाया जाता है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में