नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल ने अधिकारियों से चुनावों के लिए जनता का विश्वास बढ़ाने का आग्रह किया
नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल ने अधिकारियों से चुनावों के लिए जनता का विश्वास बढ़ाने का आग्रह किया
(शिरिष बी. प्रधान)
काठमांडू, 18 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अधिकारियों और सुरक्षा प्रमुखों से शनिवार को मुलाकात की और जनता में इसको लेकर विश्वास बढ़ाने का आह्वान किया कि आगामी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में होंगे।
नेपाल में अगले साल पांच मार्च को चुनाव होने हैं।
पौडेल ने प्रतिनिधि सभा को भंग करके 12 सितंबर को चुनाव की नयी तारीख की घोषणा की थी।
पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय ‘शीतल निवास’ में अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और मंत्रिपरिषद के साथ एक संवाद कार्यक्रम के दौरान उनसे प्रतिनिधि सभा के चुनाव को सफल बनाने के लिए निर्णायक और प्रभावी ढंग से कार्य करने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल के अनुसार, “इस अवसर पर पौडेल ने सभी चार सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को चुनाव के प्रति विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश भी दिया।”
राष्ट्रपति ने आठ-नौ सितंबर को ‘जेन-जेड’ विरोध प्रदर्शनों के दौरान विभिन्न जेलों से भागे और अब तक वापस नहीं लौटे कैदियों की वापसी व विरोध प्रदर्शनों के दौरान लूटे गए हथियारों की बरामदगी का भी आह्वान किया।
प्रधानमंत्री कार्की ने कार्यक्रम में आश्वासन दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हों। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से तैयारियां तेज करने का आग्रह किया और उनके प्रयासों में सहायता के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सुरक्षा प्रमुखों ने बताया कि सुरक्षा बल शांति और सुरक्षा बनाए रखने तथा चुनाव को सफल बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
वित्त मंत्री आर. प्रसाद खनल को छोड़कर, वर्तमान मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री बैठक में उपस्थित थे।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित

Facebook



