नेपाल: अपदस्थ प्रधानमंत्री ओली की पार्टी मंगलवार को नए नेतृत्व का चुनाव करेगी

नेपाल: अपदस्थ प्रधानमंत्री ओली की पार्टी मंगलवार को नए नेतृत्व का चुनाव करेगी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 03:12 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 दिसंबर (भाषा) नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली सीपीएन-यूएमएल मंगलवार को पार्टी की महाधिवेशन के दौरान अपने नये नेतृत्व का चयन करेगी। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) का 11वां महाधिवेशन रविवार को यहां भृकुटीमंडप में बंद कमरे में शुरू हुआ।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पांच बजे तक मतदान होगा, जिसके लिए पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव में लगभग 2,260 पात्र पार्टी सदस्यों के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की उम्मीद है।

सीपीएन-यूएमएल के निवर्तमान अध्यक्ष ओली और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल पार्टी के शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हैं। ओली तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की कोशिशों में जुटे हैं।

सीपीएन-यूएमएल की ओर से शनिवार को भक्तपुर जिले के सल्लघारी में आयोजित रैली में ओली ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी सहयोगियों का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि सितंबर में ‘जेन जेड’ समूह के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान यूएमएल के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद पार्टी एक गंभीर संकट का सामना कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, ‘जेन जेड’ समूह के आंदोलन के बाद पार्टी के भीतर शीर्ष नेतृत्व में बदलाव और केंद्रीय समिति सहित प्रमुख पदों पर युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश