Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Girlfriend Boyfriend Video/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Girlfriend Boyfriend Video: ग्वालियर में एक लड़की के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब कार का पीछा कर उन्हें पकड़ा, तो अपहरण की सूचना झूठी निकली। कार में बैठे युवक-युवती गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड थे। दोनों का कार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कार चला रहे बॉयफ्रेंड ने गुस्से में आकर फ्रंट का कांच लात मारकर तोड़ दिया था, जिससे कांच लटक गया था। इसे देखकर राहगीर गलतफहमी में आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। वहीं पुलिस से दोनों ने माफी मांगी और पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया।
Gwalior Girlfriend Boyfriend Video: दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के गंगा मालनपुर से मुरैना की ओर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार कार में किसी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद राहगीरों को लगा कि किसी लड़की का अपहरण कर उसे ले जाया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी का फ्रंट ग्लास भी टूटा हुआ था जो बोनट पर लटका हुआ था और पीछे की खिड़की का शीशा भी क्षतिग्रस्त था। गाड़ी की स्थिति की सूचना तत्काल राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी टीमों को वायरलेस पर प्वाइंट दिए और गाड़ी की तलाश शुरू की। मुरैना हाईवे पर एक स्थान पर गाड़ी को रोक लिया गया, जिसमें एक लड़का और लड़की थे, जिनके बीच आपसी विवाद हो रहा था।
Gwalior Girlfriend Boyfriend Video: पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि गाड़ी में मौजूद लड़की उसकी गर्लफ्रेंड है और लव मैरिज की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान गर्लफ्रेंड ने गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया था। युवक का कहना था कि पास ही उसका फार्महाउस भी है। वायरल वीडियो में जब गाड़ी में मौजूद युवती से बात की गई तो उसने भी युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया और आपसी विवाद की बात कही। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान युवती हंसते हुए सॉरी कहती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाइश देते हुए छोड़ दिया।