गैस सिलेंडर फटने से झुलसे नेपाली कांग्रेस के नेता चंद्र भंडारी को मुंबई ले जाया गया

गैस सिलेंडर फटने से झुलसे नेपाली कांग्रेस के नेता चंद्र भंडारी को मुंबई ले जाया गया

गैस सिलेंडर फटने से झुलसे नेपाली कांग्रेस के नेता चंद्र भंडारी को मुंबई ले जाया गया
Modified Date: February 17, 2023 / 05:19 am IST
Published Date: February 17, 2023 12:58 am IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू/मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) अपने आवास पर सिलेंडर गैस विस्फोट के बाद गंभीर रूप से झुलसे नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्र भंडारी को बेहतर उपचार के लिए बृहस्पतिवार को विमान से मुंबई ले जाया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नवी मुंबई के ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर (एनबीसी) में रात में भर्ती भंडारी (61) 35 प्रतिशत झुलस चुके हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन उसकी हालत “स्थिर है”। भंडारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।

 ⁠

डॉक्टरों ने कहा, “शुक्रवार को उनका ऑपरेशन होगा।”

भंडारी और उनकी मां बुधवार रात उस समय झुलस गए थे जब सांसद के आवास पर रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भंडारी की मां हरिकला अधिकारी का बृहस्पतिवार को काठमांडू के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था जबकि भंडारी को आगे के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से मुंबई ले जाया गया।

‘काठमांडू पोस्ट’ की एक रिपोर्ट में भंडारी के निजी सचिव भुवन भुसाल के हवाले से कहा गया है कि उनका उपचार करने वाले नेपाली डॉक्टरों ने स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर उन्हें विदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाले स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने की सिफारिश की थी।

इसके बाद नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को एयरलिफ्ट किया गया और रात लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर बजे नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया।

एनबीसी में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील केसवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भंडारी करीब 35 फीसदी झुलस चुके हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

केसवानी ने कहा, “हम कल (शुक्रवार) सुबह उनका ऑपरेशन करेंगे… उनकी हालत स्थिर है।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।