थापा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस ने ‘जेन जेड’ की आकांक्षाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया
थापा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस ने ‘जेन जेड’ की आकांक्षाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 17 जनवरी (भाषा) गगन थापा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस ने चुनौतियों का सामना करने के लिए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से “आंतरिक एकता” और “आपसी सद्भावना” बनाए रखने का शनिवार को आह्वान किया। उन्होंने ‘जेन जेड’ समूह के युवाओं सहित नेपाली लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का भी संकल्प लिया।
थापा ने पार्टी में एकता और सद्भावना का आह्वान नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक के दौरान किया। यह बैठक निर्वाचन आयोग के शुक्रवार को थापा के नेतृत्व वाले गुट को आधिकारिक तौर पर मूल नेपाली कांग्रेस के रूप में मान्यता देने और ‘वृक्ष’ चुनाव चिन्ह तथा चार सितारों वाला पार्टी ध्वज आवंटित करने के एक दिन बाद हुई।
नेपाली कांग्रेस नेपाल की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है। बुधवार को नेपाली कांग्रेस के दोनों गुटों-थापा और विश्व प्रकाश शर्मा के नेतृत्व वाले गुट तथा शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाले समूह-के बीच पार्टी में सुधारों को लेकर जारी बातचीत विफल हो गई, जिसके बाद यह दो हिस्सों में बंट गई।
निर्वाचन आयोग के फैसले को देउबा नीत गुट के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब पार्टी प्रवक्ता देव राज चालिसे ने कहा, “नेपाली कांग्रेस ने नेपाली जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है, जो कि ‘जेन जेड’ के युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है।”
विभाजन से पहले, थापा और शर्मा ने तर्क दिया था कि चुनाव से पहले ‘जेन जेड’ के युवाओं की मांगों को संबोधित करना और पार्टी संगठन को नया रूप देना आवश्यक है।
चालिसे ने कहा कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि “अन्य पार्टियों के साथ किसी भी तरह का अप्राकृतिक सत्ता-केंद्रित चुनावी गठबंधन नहीं बनाया जाएगा।”
भाषा पारुल माधव
माधव

Facebook


