नेपाल मे सत्तारूढ़ पार्टियों में सत्ता में साझेदारी पर बनी सहमति |

नेपाल मे सत्तारूढ़ पार्टियों में सत्ता में साझेदारी पर बनी सहमति

नेपाल मे सत्तारूढ़ पार्टियों में सत्ता में साझेदारी पर बनी सहमति

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 09:14 PM IST, Published Date : March 29, 2023/9:14 pm IST

काठमांडू, 29 मार्च (भाषा) नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टियों के बीच सत्ता में साझेदारी को लेकर बुधवार को सहमति बन गयी और इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ के लिए कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ हो गया।

नेपाल की 10 सत्तारूढ़ पार्टियों के शीर्ष नेताओं की प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर दो दौर की वार्ता हुई और वहीं पर विभिन्न दलों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बनी।

राजनीतिक दलों के बीच समझौता होने के बाद अब प्रचंड बृहस्पतिवार को अपने कैबिनेट में विस्तार कर सकते हैं।

इस बैठक में प्रधानमंत्री प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट के अध्यक्ष माधव कुमर नेपाल सहित अन्य नेता शामिल थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर 10 सत्तारूढ़ दलों के शीर्ष नेताओं के बीच सैद्धांतिक समझौता हो गया है।’’

सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री प्रचंड की ओर से पेश ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ पर भी राजी हो गई हैं।

भाषा अर्पणा अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)