यहां हंगामे के बाद हुआ नए राष्ट्रपति का ऐलान, अब इनके हाथ में देश की कमान
new President announced, After the uproar : यहां हंगामे के बाद हुआ नए राष्ट्रपति का ऐलान, अब इनके हाथ में देश की कमान....
Korea
नई दिल्ली। New President Of Kenya : केन्या में चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने हंगामे के बीच सोमवार को उपराष्ट्रपति विलियम रुटो को पांच बार के दावेदार रैला ओडिंगा पर विजेता घोषित कर दिया। देश का राष्ट्रपति चुनाव बेहद कांटे का रहा। इसके बाद अब
अध्यक्ष ने बताया कि रुटो को 71 लाख यानी कुल 50.49 प्रतिशत मत मिले, जबकि ओडिंगा को पिछले मंगलवार को हुए शांतिपूर्ण चुनाव में 69 लाख यानी 48.85 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। हालांकि, परिणाम की घोषणा से ठीक पहले, सात चुनाव आयुक्तों में से चार ने पत्रकारों से कहा कि वह मत-सत्यापन प्रक्रिया के अंतिम चरण की ”अपारदर्शी प्रक्रिया” का समर्थन नहीं कर सकते।
वाइस चेयर जुलियाना चेरेरा ने जानकारी दिए बिना कहा, ”हम घोषित होने वाले परिणाम का जिम्मा नहीं लेंगे।” चुनाव आयोग के अध्यक्ष वफुला चेबुकाती द्वारा आधिकारिक परिणामों की घोषणा करने से पहले घोषणा स्थल पर हाथापाई की नौबत आ गयी। पुलिस के माहौल को शांत करने के बीच दो आयुक्त घायल हो गए थे।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह खबर ‘भाषा’ की तरफ से अपलोड की गई है। IBC 24 ने इसे एडिट नहीं किया है।

Facebook



