नए तरह के कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, अब नहीं लगवाना होगा इंजेक्शन, जानिए कैसे ले सकेंगे डोज
Needle free vaccine: नए तरह के कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, अब नहीं लगवाना होगा इंजेक्शन, जानिए कैसे ले सकेंगे डोज
Needle free vaccine: बहुत से लोग इंजेक्शन लगवाने से डरते है। जिसके डर से कई लोगों ने कोरोना का टीका तक नहीं लगवाया है। कई लोगों का तो ये भी कहना था कि जिस दिन निडल फ्री वैक्सीन आएगी इसी दिन कोरोना कवच लेंगे। उनके लिए खुशखबरी है। अब आपको बना दर्द के कोरोना संक्रमण से बचाने लाला सुरक्षा कवच मिल जाएगा। आज आपको इस खबर में बताएंगे कि किस देश ने निडल फ्री वैक्सीन बनाई है। जिसे आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी भी मिल गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- इस फेमस जगह का नाम बदलने की तैयारी में सरकार, जानें क्या होगा नया नाम
आपतकालीन यूज की मिली मंजूरी
Needle free vaccine: चीन सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन (Ad5-nCoV) को आपात मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। इस वैक्सीन को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है। इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है। बता दें कि कई कंपनियां कोरोना वायरस से बचाव के लिए नाक के उतकों में एंटीबॉडी के प्रभावित करने वाले टीकों को विकसित करने पर विचार कर रही हैं। यह वैक्सीन इंजेक्शन फ्री होने की वजह से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग इंजेक्शन लगवाने में झिझकते हैं। इससे कोरोना वारियर्स पर से भी दबाव कम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मातम में बदला रिजल्ट डिक्लरेशन डे, मां की करतूत सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
वैक्सीन की बढ़ी मांग
Needle free vaccine: चीनी सरकार के इस फैसले से हांगकांग में सोमवार सुबह वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 14.5 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी ने रविवार को हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कहा कि चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को बूस्टर वैक्सीन के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। पहले संस्करण का मार्च 2020 में इसका ह्यूमन ट्रायल किया गया था और फरवरी 2021 में इसे चीन के साथ ही मैक्सिको, पाकिस्तान, मलेशिया और हंगरी में इस्तेमाल किया गया। कैनसिनो का दावा है कि सूंघने वाली वैक्सीन सेलुलर प्रतिरक्षा को बढ़ाती है। साथ ही ट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के बिना सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए म्यूकोसल प्रतिरक्षा को बढ़ाती है।
ये भी पढ़ें- लाडलियों के लिए कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, जानें आज किन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
टीके का प्रभाव
Needle free vaccine: कैनसिनो ने इस वैक्सीन को बहुत प्रभावी बताया है। कंपनी के अनुसार कोविड-19 के लक्षणों को रोकने में यह वैक्सीन 66% और गंभीर बीमारी के खिलाफ 91% प्रभावी है। यह चीन के बाहर उपयोग में सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड और राज्य के स्वामित्व वाली सिनोफार्म ग्रुप कंपनी के टीकों से पीछे है। चीन द्वारा दुनिया भर को भेजी गई 770 मिलियन खुराक में से अधिकांश इन दो कंपनियों के ही टीके हैं।


Facebook


