न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने मेयर पद के लिए जोहरान ममदानी का समर्थन किया

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने मेयर पद के लिए जोहरान ममदानी का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 08:25 AM IST

न्यूयॉर्क, 15 सितंबर (एपी) न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शहरवासियों से जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुनने की रविवार को अपील की। अमेरिका के सबसे बड़े शहर के इस अहम पद की दौड़ में शामिल ममदानी के लिए यह महत्वपूर्ण समर्थन माना जा रहा है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार के ‘ऑपिनियन’ कॉलम में लिखे एक लेख में गवर्नर होचुल ने कहा कि भले ही वह और ममदानी कुछ मुद्दों पर एकमत नहीं हैं, लेकिन दोनों इस बात पर सहमत हैं कि न्यूयॉर्क शहर और देश में बढ़ती महंगाई की समस्या को दूर करना बेहद जरूरी है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य होचुल ने लिखा, ‘‘लेकिन हमारी बातचीत में मैंने उनमें एक ऐसा नेता देखा जो न्यूयॉर्क के लिए मिलकर काम करना चाहता है, ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में पले-बढ़ें और हर परिवार को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।”

उन्होंने कहा, ‘‘ममदानी में मुझे ऐसा नेता दिखा जो न्यूयॉर्क सिटी को सभी के लिए किफायती और रहने लायक बनाने पर ध्यान दे रहा है और मैं इसका पूरे दिल से समर्थन करती हूं।”

खुद को एक लोकतांत्रिक समाजवादी कहने वाले 33 वर्षीय जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं, और उन्हें मिला यह महत्वपूर्ण समर्थन डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया जब पार्टी राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है।

होचुल के समर्थन को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि पहले ममदानी के उदारवादी विचारों को लेकर सशंकित डेमोक्रेटिक नेता अब उनका समर्थन करने लगे हैं।

ममदानी ने इस समर्थन के लिए होचुल का आभार जताते हुए कहा कि यह इस बात का संकेत है कि ‘‘हमारा आंदोलन और मज़बूत हो रहा है।’’

उन्होंने रविवार रात को एक बयान में कहा, ‘‘गवर्नर होचुल ने अपनी कार्यशैली का केंद्र बिंदु किफायती रहन-सहन को बनाया है। मैं उनके साथ मिलकर लड़ने के लिए उत्सुक हूं ताकि न्यूयॉर्क वासियों की जेब पर बोझ कम पड़े और ऐसा सुरक्षित व सशक्त न्यूयॉर्क सिटी बनाया जा सके, जहां कोई भी सिर्फ परिवार पालने का सामर्थ्य न होने के कारण शहर छोड़ने के लिए मजबूर न हो।’’

एपी खारी गोला

गोला