अब 16 साल की उम्र में कर सकेंगे मतदान, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
न्यूजीलैंड अपने देश में मतदान की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने जा रहा है। प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डेन ने इसके लिए संसद में विधेयक लाने का वादा किया है।
Only Essential Services Laborers Use Postal Ballot
न्यूजीलैंड, New Zealand Voting Age: जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में मतदान करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, पर दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां 16 साल के लड़के-लड़कियों को भी वोट देने के अधिकार देने पर विचार किया जा रहा है। न्यूजीलैंड अपने देश में मतदान की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने जा रहा है। प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डेन ने इसके लिए संसद में विधेयक लाने का वादा किया है। बता दें कि आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने महिलाओं को वोटिंग का अधिकार दिया है।
दुनिया का पहला स्वशासित देश बना न्यूजीलैंड
New Zealand Voting Age: 19 सितंबर 1893 को न्यूजीलैंड के गवर्नर ग्लासगो ने चुनाव सुधारों से जुड़े एक नियम पर हस्ताक्षर किए। इस ऐतिहासिक कानून के परिणामस्वरूप, न्यूजीलैंड दुनिया का पहला स्वशासित देश बन गया जिसमें महिलाओं को संसदीय चुनावों में मतदान का अधिकार प्राप्त था। न्यूजीलैंड में वोटिंग उम्र 16 साल करने पर चर्चा तब होने लगी जब वहां की सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि 18 साल की मौजूदा उम्र ‘भेदभावपूर्ण’ है और ये युवाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला है।
Fisheries : इस व्यवसाय में है पैसे कमाने का सुनहरा अवसर, राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी
16 साल से वोट दे सकेंगे बच्चे
New Zealand Voting Age: पीएम जसिंदा आर्डेन व्यक्तिगत रूप से इस परिवर्तन का समर्थन कर रही हैं। वोटिंग की आयु कम करने वाले विधेयक को संसद में पेश करने के लिए कुल सांसदों के कम से कम 75% सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी, पर समस्या यह है कि जसिंदा सरकार के पास फिलहाल इस तरह के बिल को पास करवाने के लिए संख्या नहीं है। अब न्यूजीलैंड 16 साल के किशोर-किशोरियों को वोटिंग अधिकार देने जा रहा है। 16 साल की उम्र में लड़के-लड़कियां स्कूल में होते हैं। 16 साल की आयु वो होती है जब बच्चे लगभग 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में होते हैं।
बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए लिया फैसला
New Zealand Voting Age: न्यूजीलैंड की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि किशोर-किशोरियों को जलवायु संकट जैसे मुद्दों पर मतदान करने में सक्षम होना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर देश का नेतृत्व उनके और उनके भविष्य पर प्रभाव डालने से जुड़े फैसले लेगा, इसलिए ये किशोर-किशोरियां किसे वोट कर रहे हैं, किन नीतियों को वोट कर रहे हैं ये उन्हें पता होना चाहिए। बता दें कि दुनिया के ज्यादातर देशों में मतदान करने की उम्र 18 साल है, लेकिन कुछ देश है जहां वोटिंग उम्र 17 और 16 साल है। ईस्ट तिमोर, ग्रीस, इंडोनेशिया, नॉर्थ कोरिया और सूडान दुनिया के ऐसे देश हैं जहां मतदान की न्यूनत्तम उम्र 17 साल है, जबकि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, क्यूबा, इक्वेडोर, माल्टा निकारागुआ, ऐसे देश हैं जहां 16 साल में युवाओं को मतदान देने का अधिकार है।

Facebook



