रोन डिसेंटिस से आगे निकलने के लिए निक्की हेली विज्ञापन पर एक करोड़ डॉलर खर्च करेंगी

रोन डिसेंटिस से आगे निकलने के लिए निक्की हेली विज्ञापन पर एक करोड़ डॉलर खर्च करेंगी

रोन डिसेंटिस से आगे निकलने के लिए निक्की हेली विज्ञापन पर एक करोड़ डॉलर खर्च करेंगी
Modified Date: November 13, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: November 13, 2023 10:30 pm IST

न्यूयॉर्क, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल निक्की हेली के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आयोवा और न्यू हैम्पशायर में टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल विज्ञापनों पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए जाएंगे।

बड़े स्तर पर इस विज्ञापन का मकसद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली को पार्टी की उम्मीदवारी के अहम चरण में गवर्नर रोन डिसेंटिस से आगे निकलना है।

इन विज्ञापन योजनाओं की घोषणा जल्दी ही किये जाने की उम्मीद है।

 ⁠

मीडिया ट्रैकिंग कंपनी एडइम्पैक्ट के अनुसार, हेली की निवेश योजना डिसेंटिस के मौजूदा विज्ञापन कोष से पांच गुना अधिक है।

रिपब्लिकन पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्पष्ट विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश के तहत हेली ने यह कदम उठाया है।

हेली के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधक ने यह बताने से इनकार किया है कि इन विज्ञापनों में डिसेंटिस या ट्रंप पर सीधे तौर पर हमला किया जाएगा या नहीं।

उनके चुनाव अभियान प्रबंधक बेट्सी एंकने ने कहा, ‘‘निक्की हेली की गति और जीत का रास्ता स्पष्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बात रॉन डिसेंटिस के लिए नहीं कही जा सकती, जो आयोवा में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी, न्यू हैम्पशायर में रेड एरो डिनर में एक कप कॉफी नहीं खरीद सकते और दक्षिण कैरोलिना में महज एक पर्यटक हैं।’’

डिसेंटिस के प्रचार अभियान प्रबंधन ने बताया कि सितंबर के अंत में ‘प्राइमरी’ में खर्च करने के लिए केवल 50 लाख अमेरिकी डॉलर उपलब्ध थे, लेकिन प्रवक्ता एंड्रयू रोमियो ने कहा कि डेसेंटिस ने पिछले महीने लाखों डॉलर और जुटाए हैं।

एपी सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में