Nirav Modi Bail Rejected: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका.. 10वीं बार ख़ारिज हुई जमानत की याचिका, बताया भारत में जान का ख़तरा

पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने की धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था।

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 06:25 AM IST
,
Published Date: May 16, 2025 6:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज की।
  • नीरव मोदी ने भारत में जान का खतरा बताकर प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी।
  • सीबीआई की टीम ने लंदन में जाकर प्रत्यर्पण केस में मजबूती से पैरवी की।

Nirav Modi Bail Rejected in London: नई दिल्ली: पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। लंदन की हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी ने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और दावा किया था कि भारत में उसकी जान को खतरा है।

Read More: Jio Finance Share Price: इस स्टॉक पर बढ़ा एक्सपर्ट का भरोसा, जानिए कितना ऊपर जा सकता है भाव – NSE: JIOFIN, BSE: 543322 

यह नीरव मोदी की कई बार दाखिल की गई जमानत याचिकाओं में से एक थी, जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने खारिज कर दिया। सीबीआई की एक टीम, जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे, लंदन जाकर इस मामले में सक्रिय रूप से पैरवी कर रही है।

Nirav Modi Bail Rejected in London: बता दें कि नीरव मोदी कई वर्षों से ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है। इससे पहले, ब्रिटेन की हाईकोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है।

Read Also: FIR against rahul gandhi: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने की धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली: पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। लंदन की हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी ने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और दावा किया था कि भारत में उसकी जान को खतरा है। यह नीरव मोदी की कई बार दाखिल की गई जमानत याचिकाओं में से एक थी, जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने खारिज कर दिया। सीबीआई की एक टीम, जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे, लंदन जाकर इस मामले में सक्रिय रूप से पैरवी कर रही है। बता दें कि नीरव मोदी कई वर्षों से ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है। इससे पहले, ब्रिटेन की हाईकोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है। पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने की धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था। give 3 major highlights in 15 WORDS PLEASE in hindi.

नीरव मोदी की जमानत याचिकाएं इसलिए खारिज हो रही हैं क्योंकि अदालत को लगता है कि वह भारत प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है और फरार होने का खतरा बना हुआ है। साथ ही, सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने उसके प्रत्यर्पण की मज़बूत दलीलें पेश की हैं।

2. नीरव मोदी पर क्या आरोप हैं?

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से लगभग 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। उन्होंने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) के जरिए विदेशों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई।

3. क्या नीरव मोदी का भारत में प्रत्यर्पण तय है?

ब्रिटेन की हाईकोर्ट पहले ही भारत सरकार के पक्ष में प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है। अब अंतिम निर्णय ब्रिटेन के गृह विभाग और कानूनी प्रक्रियाओं पर निर्भर है, लेकिन उसके प्रत्यर्पण की संभावना बहुत प्रबल मानी जा रही है।