Nirav Modi Bail Rejected: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका.. 10वीं बार ख़ारिज हुई जमानत की याचिका, बताया भारत में जान का ख़तरा
पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने की धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था।
- लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज की।
- नीरव मोदी ने भारत में जान का खतरा बताकर प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी।
- सीबीआई की टीम ने लंदन में जाकर प्रत्यर्पण केस में मजबूती से पैरवी की।
Nirav Modi Bail Rejected in London: नई दिल्ली: पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। लंदन की हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी ने भारत में प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए जमानत मांगी थी और दावा किया था कि भारत में उसकी जान को खतरा है।
यह नीरव मोदी की कई बार दाखिल की गई जमानत याचिकाओं में से एक थी, जिसे सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की दलीलों के आधार पर अदालत ने खारिज कर दिया। सीबीआई की एक टीम, जिसमें जांच और विधिक अधिकारी शामिल थे, लंदन जाकर इस मामले में सक्रिय रूप से पैरवी कर रही है।
Nirav Modi Bail Rejected in London: बता दें कि नीरव मोदी कई वर्षों से ब्रिटेन की जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है। इससे पहले, ब्रिटेन की हाईकोर्ट भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है।
पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने की धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था।
UK Court rejects Nirav Modi’s fresh bail petition: CBI
Read @ANI Story | https://t.co/spv8HVCHLI#NiravModi #CBI #UKCourt #bailpetition pic.twitter.com/xgXsIQsDdL
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2025

Facebook



