आमने-सामने वार्ता का कोई विकल्प नहीं: सुगा से मुलाकात के बाद बाइडन ने कहा

आमने-सामने वार्ता का कोई विकल्प नहीं: सुगा से मुलाकात के बाद बाइडन ने कहा

आमने-सामने वार्ता का कोई विकल्प नहीं: सुगा से मुलाकात के बाद बाइडन ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 17, 2021 8:41 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 17 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि आमने-सामने बैठकर वार्ता करने का कोई विकल्प नहीं है।

बाइडन ने सुगा (72) के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

 ⁠

यह किसी अन्य देश के नेता के साथ बाइडन की आमने-सामने की पहली बैठक है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि अमेरिका जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों एवं मित्रता को कितना महत्व देता है।

बाइडन (78) ने कहा, ‘‘आमने-सामने की वार्ता का कोई विकल्प नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सुगा का व्हाइट हाउस में स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है। यह हमारी यहां आमने-सामने की पहली बैठक है। वह पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्हें मैंने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है।’’

बाइडन ने आमने-सामने की बैठक की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि वे जी7 बैठक और चतुष्पदीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) में शामिल नेताओं के शिखर सम्मेलन में पहले भी कई बार डिजिटल माध्यम से मिल चुके हैं, लेकिन ‘‘मैं आपके साथ समय बिताने और आमने-सामने बैठकर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलने की बहुत कद्र करता’’ हूं।

बाइडन ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 संबंधी एहतियातन कदमों का अब भी पालन कर रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन व्यक्तिगत मुलाकात करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है कि हम जापान एवं अमेरिका के संबंधों को कितना महत्व देते हैं।’’

इसके बाद, राष्ट्रपति बाइडन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री सुगा का स्वागत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन्होंने अमेरिका एवं जापान के बीच मित्रता के नए युग की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के सार्वभौमिक मूल्यों के प्रति हमारी साझी प्रतिबद्धता को लेकर भी एकजुट हैं।’’

दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कार्यभार संभालने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ अपनी पहली बैठक के तहत जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री तारो आसो की 24 फरवरी, 2009 को व्हाइट हाउस में मेजबानी की थी।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में