अमेरिका में चुनाव कोई भी जीते, रूस-अमेरिका के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा: पुतिन

अमेरिका में चुनाव कोई भी जीते, रूस-अमेरिका के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा: पुतिन

अमेरिका में चुनाव कोई भी जीते, रूस-अमेरिका के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा: पुतिन
Modified Date: June 5, 2024 / 11:42 pm IST
Published Date: June 5, 2024 11:42 pm IST

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस), पांच जून (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में भले ही किसी की भी जीत हो, इससे रूस-अमेरिका संबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा।

पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच के इतर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ समेत अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही।

पुतिन ने कहा, ‘‘अमेरिका के लोग जिस किसी को भी राष्ट्रपति चुनेंगे, हम उसके साथ काम करेंगे।’’

 ⁠

रूसी नेता ने इस वार्षिक मंच के जरिये रूस के विकास को दर्शाने और निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश की। बहरहाल, पत्रकारों के साथ मुलाकात पिछले सत्रों का हिस्सा थीं, लेकिन यूक्रेन में सेना भेजने के बाद से पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिमी देशों के पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया है।

एपी

सिम्मी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में