पाक सेना के हौसले को कोई शत्रुतापूर्ण मंसूबा कमजोर नहीं कर सकता : जनरल आसिम मुनीर

पाक सेना के हौसले को कोई शत्रुतापूर्ण मंसूबा कमजोर नहीं कर सकता : जनरल आसिम मुनीर

पाक सेना के हौसले को कोई शत्रुतापूर्ण मंसूबा कमजोर नहीं कर सकता : जनरल आसिम मुनीर
Modified Date: May 12, 2025 / 11:33 pm IST
Published Date: May 12, 2025 11:33 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 मई (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और उनका संकल्प किसी भी शत्रुतापूर्ण मंसूबे से कमजोर नहीं हो सकता।

सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी भारत के साथ सैन्य टकराव में घायल हुए सैनिकों और नागरिकों का हालचाल जानने के लिए रावलपिंडी स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) के दौरे के दौरान की।

 ⁠

बयान के अनुसार, मुनीर ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनके साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना की और यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं उनके इलाज, पुनर्वास और कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

जनरल मुनीर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं के संकल्प को कोई भी शत्रुतापूर्ण योजना कमजोर नहीं कर सकती। पूरा राष्ट्र अपने हर एक सैनिक के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।’’

मुनीर ने यह भी कहा कि ‘मारका-ए-हक’ या ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ के दौरान सेनाओं द्वारा दिखाया गया संगठित और ठोस जवाब तथा देश की जनता का अडिग समर्थन पाकिस्तान के सैन्य इतिहास का एक निर्णायक अध्याय है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में