(हरिंदर मिश्रा)
यरूशलम, 21 मई (भाषा) वेस्ट बैंक में जेनिन में स्थित शरणार्थी शिविर के दौरे के दौरान बुधवार को इजराइली सैन्य कार्रवाई का सामना करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कोई भारतीय राजनयिक नहीं था। एक भारतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रतिनिधिमंडल में कोई भारतीय राजनयिक नहीं था। मिशन के सभी भारतीय कर्मी सुरक्षित हैं।’’
फलस्तीनी प्राधिकरण के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और 20 से अधिक अन्य देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जेनिन शरणार्थी शिविर में मानवीय स्थिति का जायजा लेने के लिए एक आधिकारिक मिशन पर था और इसी दौरान गोलीबारी की गई।
मंत्रालय ने गोलीबारी की घटना को ‘‘जानबूझकर किया गया और गैरकानूनी कृत्य’’ बताया।
प्रसारित कुछ वीडियो में इजराइली सैनिकों को प्रतिनिधिमंडल पर गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य खुद को बचाने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)