अमेरिका के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं : ईरान के विदेश मंत्री

अमेरिका के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं : ईरान के विदेश मंत्री

अमेरिका के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं : ईरान के विदेश मंत्री
Modified Date: January 30, 2026 / 09:08 pm IST
Published Date: January 30, 2026 9:08 pm IST

इस्तांबुल, 30 जनवरी (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनका देश तनाव दूर करने के वास्ते बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अमेरिका के साथ बातचीत की फिलहाल कोई ठोस योजना नहीं है।

मंत्री अब्बास अराघची ने इस्तांबुल में यह बात कही, जहां वह तुर्किये के नेताओं के साथ बातचीत के लिए पहुचे हैं। ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा संभावित सैन्य हमले की धमकियों के बाद तुर्किये व्यापक क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए प्रयासरत है।

अमेरिका ने सैन्य हमले के लिए दो स्पष्ट लक्ष्मण रेखाएं निर्धारित की हैं- एक, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या और दूसरी, हिरासत में लिये गए लोगों को बड़े पैमाने पर फांसी दिए जाने की आशंका।

अराघची ने तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि ईरान की ‘‘अमेरिकियों से मिलने’’ की कोई योजना नहीं है।

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हम निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार हैं।’’

अराघची ने कहा, ‘‘इस तरह की बातचीत के लिए, सबसे पहले वार्ता के स्वरूप, स्थान और विषय के बारे में तय करना होगा। ईरान का इस्लामी गणराज्य, जिस तरह बातचीत के लिए तैयार है, उसी तरह युद्ध के लिए भी तैयार है।’’

एपी शफीक सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में