इस सप्ताह गाजा आई कोई भी सहायता फलस्तीनियों तक नहीं पहुंची : संयुक्त राष्ट्र

इस सप्ताह गाजा आई कोई भी सहायता फलस्तीनियों तक नहीं पहुंची : संयुक्त राष्ट्र

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 1:09 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा), 22 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि वह इस सप्ताह गाजा आई अत्यंत आवश्यक सहायता को फलस्तीनियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

लूटपाट की आशंका और इजराइली सैन्य प्रतिबंधों के कारण जरूरी सहायता सामग्री के गाजा पहुंचने देरी हो रही है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के हमलों में बीते 24 घंटों में कम से कम 82 लोग मारे गए।

लगभग तीन महीने तक सभी खाद्य, दवा, ईंधन और अन्य सामग्री की आपूर्ति पर रोक लगाने के बाद इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में दर्जनों सहायता ट्रकों को गाजा में जाने की अनुमति दे दी है।

हालांकि ये सामग्री इजराइल के साथ लगती ‘केरेम शालोम क्रॉसिंग’ की तरफ गाजा की ओर पड़ी हुई है और संयुक्त राष्ट्र उन्हें वितरित करने के लिए आगे ले जाने में असमर्थ है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि सोमवार से अब तक आई अधिकतर सामग्री को संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों में भर दिया गया है लेकिन उन्हें सीमा पार नहीं ले जाया जा सका।

उन्होंने कहा कि इजराइली सेना ने उन्हें जिस सड़क का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है वह बहुत असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के लिए बातचीत जारी है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)