नोवावैक्स कोविड-19 टीके की एडीए जांच से अन्य टीकों को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता

नोवावैक्स कोविड-19 टीके की एडीए जांच से अन्य टीकों को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता

नोवावैक्स कोविड-19 टीके की एडीए जांच से अन्य टीकों को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता
Modified Date: April 29, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: April 29, 2025 11:15 am IST

वाशिंगटन, 29 अप्रैल (एपी) ट्रंप प्रशासन ने नोवावैक्स की कोविड-19 वैक्सीन पर नए नियम लागू करने की कोशिश की है, जो इस समय कोरोना वायरस के लिए देश की एकमात्र पारंपरिक प्रोटीन-आधारित वैक्सीन है।

ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अन्य वैक्सीन में बदलाव को लेकर भी अनिश्चितता पैदा हो रही है।

नोवावैक्स ने सोमवार को कहा कि एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने कंपनी से कहा है कि जब उनकी वैक्सीन को पूरी मंजूरी मिल जाएगी, उसके बाद टीके का एक और नया क्लीनिकल परीक्षण करना होगा।

 ⁠

कंपनी के मुताबिक, उसने जवाब दिया है और उसे विश्वास है कि उनकी वैक्सीन जल्द ही मंजूरी प्राप्त कर लेगी।

लेकिन एफडीए के आयुक्त मार्टी मकारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह संकेत दिया कि वैक्सीन के सालाना स्ट्रेन में बदलाव से पहले नया परीक्षण करना पड़ सकता है। यह बदलाव शायद इस साल के अंत से पहले संभव नहीं होगा। इसीलिए यह चिंता बढ़ गई है कि क्या बाकी वैक्सीन को भी ऐसे नियमों का सामना करना पड़ेगा।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में