Canada New Prime Minister: जस्टिन ट्रूडो की विदाई! अब कनाडा की सत्ता संभालेंगे मार्क कार्नी, 85.9 फीसदी वोटों से दर्ज की जीत
Canada New Prime Minister: आखिरकार मार्क कार्नी ने पीएम पद की रेस में बाजी मार ली है और कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
Canada New PM Mark Carney | Source : Mark Carney X
- अब कनाडा के नए प्रधानमंत्री के तौर पर लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी कमान संभालेंगे।
- कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेता चुनने के लिए हुई वोटिंग में 85.9 फीसदी वोटों से शानदार जीत हासिल की है।
- मार्क कार्नी ने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर हैं।
नई दिल्ली। Canada New Prime Minister: कनाडा को अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जस्टिन ट्रूडो की प्रधानमंत्री पद से विदाई हो रही है तो वहीं अब कनाडा के नए प्रधानमंत्री के तौर पर लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी कमान संभालेंगे। बता दें कि कुछ समय पहले जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद से सत्ताधारी लिबरल पार्टी अपने नए नेता का चुनाव कर रही थी। आखिरकार मार्क कार्नी ने पीएम पद की रेस में बाजी मार ली है और कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेता चुनने के लिए हुई वोटिंग में 85.9 फीसदी वोटों से शानदार जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मार्क के सामने लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड भी उम्मीदवार थीं, जिन्हें केवल आठ प्रतिशत वोट मिले। कार्नी ऐसे समय में कनाडा पीएम का पद संभालने जा रहे हैं, जब देश डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के चलते अमेरिका से तनातनी का सामना कर रहा है। कार्नी ने अपनी जीत के बाद अमेरिका की व्यापार नीतियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा की संप्रभुता की रक्षा करने की बात कही है।
कौन हैं मार्क कार्नी?
मार्क कार्नी ने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर हैं। वह कुछ ही दिनों में कनाडा के अगले पीएम बन जाएंगे। पीएम की रेस में कार्नी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड, पूर्व वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और व्यवसायी और पूर्व लिबरल सांसद फ्रैंक बेलिस को हराया है।
जस्टिन ट्रूडो की विदाई
पीएम पद से अपनी विदाई को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कहा- “मैं लिबरल पार्टी के नेता के रूप में उसी आशा और कड़ी मेहनत के साथ विदा ले रहा हूँ, जैसा कि मैंने शुरू में किया था। इस पार्टी और इस देश के लिए मुझे उम्मीद है, उन लाखों कनाडाई लोगों की वजह से जो हर दिन साबित करते हैं कि बेहतर हमेशा संभव है।”

Facebook



