नैशविले विस्फोट के पीछे हमलावर के मकसद का पता लगा रहे हैं अधिकारी

नैशविले विस्फोट के पीछे हमलावर के मकसद का पता लगा रहे हैं अधिकारी

नैशविले विस्फोट के पीछे हमलावर के मकसद का पता लगा रहे हैं अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 28, 2020 8:23 am IST

नैशविले (अमेरिका), 28 दिसंबर (एपी) नैशविले में क्रिसमस के दिन धमाका करने वाले हमलावर की पहचान उजागर करने के बाद अधिकारी अब इस हमले के पीछे उसके इरादों का पता लगाने में जुटे हैं।

अधिकारियों ने रविवार को नैशविले हमले के लिए जिम्मेदार शख्स की पहचान एंथनी क्विन वार्नर (63) के तौर पर की। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने विस्फोट क्यों किया। विस्फोट में हमलावर भी मारा गया।

मामले में जांच कर रहे एफबीआई के स्पेशल एजेंट डग कोर्नेस्की ने रविवार को कहा, ‘‘जांच में वक्त लगता है। इनके जवाब तुरंत नहीं मिल जाते हैं। हमारी टीम को जांच में थोड़ा और वक्त लगेगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जांच अभी जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी हम सवालों का जवाब देने में सक्षम होंगे।’’

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई सुराग मिले हैं, लेकिन हमले के पीछे वार्नर के मकसद का पता लगाया जा रहा है।

टेनेसी जांच ब्यूरो के निदेशक डेविड रॉश ने रविवार को संवाददाताओं से कहा क्रिसमस से पहले वार्नर सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में नहीं था।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हमले के पीछे संदिग्ध का मकसद क्या था और उसने उसी जगह को क्यों चुना। वार्नर ने क्रिसमस के दिन सुबह यह विस्फोट किया था जिसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था।

कानून लागू करने वाली एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि जांच में लगे अधिकारी वार्नर के डिजिटल फुटप्रिंट ले रहे हैं और उसके वित्तीय इतिहास को खंगाल रहे हैं।

कोर्नेस्की ने कहा कि अधिकारी सुरागों के आधार पर जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी।’’

प्राप्त सूचना के अनुसार वार्नर नैशविले में एक रियल इस्टेट कंपनी में कम्प्यूटर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था।

अधिकारी उसकी संपत्ति, निवास तथा पृष्ठभूमि का पता लगा रहे हैं।

एपी सुरभि शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में