ब्रिटेन में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले एक दिन में करीब दोगुने

ब्रिटेन में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले एक दिन में करीब दोगुने

ब्रिटेन में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले एक दिन में करीब दोगुने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: December 9, 2021 9:50 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, नौ दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को संक्रमण के और 249 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले एक दिन में करीब दोगुने हो गये। इसके साथ ही, देश में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 817 हो गई।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएसएचए) ने कहा कि यदि वृद्धि दर और मामले दोगुने होने में लगने वाला समय ऐसा ही रहा तो वे अगले दो चार हफ्तों में कोरोना वायरस के कम से कम 50 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन स्वरूप के देख सकते हैं।

 ⁠

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इससे पहले कहा था कि ओमीक्रीन के मामलों के दोगुने होने की अवधि दो से तीन दिन के बीच हो सकती है।

यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ सुसान होपकिंस ने कहा, ‘‘यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक है। हम संक्रमण की चेन तोड़ने और नये स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए हर चीज करेंगे। ’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में