दहल गया लोगों का दिल जब एक के बाद एक 21 गाड़ियों की हुई टक्कर, थम गई आधा दर्जन लोगों की सांसें

21 vehicles collided : अमेरिका के मोंटाना प्रांत के इंटरस्टेट हाइवे 90 पर शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण 21 वाहन आपस में टकरा गए।

दहल गया लोगों का दिल जब एक के बाद एक 21 गाड़ियों की हुई टक्कर, थम गई आधा दर्जन लोगों की सांसें

21 vehicles collided

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 16, 2022 3:07 pm IST

हार्डिन : 21 vehicles collided : अमेरिका के मोंटाना प्रांत के इंटरस्टेट हाइवे 90 पर शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण 21 वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया कि, यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलने के कारण धूल भरी आंधी से दृश्यता शून्य हो गयी थी।’’ बहरहाल, राजमार्ग गश्ती दल ने हताहतों की संख्या अभी नहीं बतायी है। लेकिन नेल्सन ने बताया कि मदद के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस बुलायी गयी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने कर दिया आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन? पूर्व सीएम ने इस तरह साधा निशाना 

गर्वनर ग्रेग गियाफोर्ते ने ट्वीट कर जताया दुःख

21 vehicles collided : गर्वनर ग्रेग गियाफोर्ते ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हार्डिन के समीप बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरों से बहुत दुखी हूं। कृपया मेरे साथ पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ कीजिए। हम प्रथम बचावकर्ताओं की उनकी सेवा के लिए आभारी हैं।’’ यह हादसा हार्डिन से पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में हुआ। ‘द बिलिंग गजट’’ की वीडियो में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रेलर और कारों को राजमार्ग पर आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : अगर मैं राष्ट्रपति बन गया तो नहीं चलेगी तानाशाही, यहां राष्ट्रपति उम्मीदवार का बड़ा बयान

यह भी पढ़े : इन बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, व‍ित्‍त मंत्री ने क‍िया ये बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने कहा ये…

wife’s affair was going on with the brother : इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि, थाना सुबेहा अंतर्गत एक गांव में युवक को अपनी पत्नी और भाई के बीच अवैध संबंध का शक था। इसी से नाराज युवक ने पत्नी की पहले धारदार हथियार से हत्या की और शव को कमरे में छुपा दिया। दो दिन तक लाश कमरे में रही। फिर उसने छोटे भाई पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए पिता को उसने घायल कर दिया और फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.