अमेरिका के फिलाडेल्फिया में धमाके में एक की मौत और दो अन्य घायल, कई घरों को नुकसान

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में धमाके में एक की मौत और दो अन्य घायल, कई घरों को नुकसान

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में धमाके में एक की मौत और दो अन्य घायल, कई घरों को नुकसान
Modified Date: June 30, 2025 / 12:51 am IST
Published Date: June 30, 2025 12:51 am IST

फिलाडेल्फिया, 29 जून (एपी) अमेरिका के फिलाडेल्फिया के उत्तरी भाग में स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के हुए धमाके में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फिलाडेल्फिया अग्निशमन विभाग के अनुसार, अग्निशमन कर्मियों को सुबह पांच बजे से पहले विस्फोट की सूचना मिली थी।

विभाग के कार्यकारी अधिकारी डैनियल मैकार्टी ने बताया कि करीब पांच घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक व्यक्ति की मौत हो गई और बचाए गए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में एक की हालत स्थिर है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

 ⁠

अधिकारियों ने धमाके के कारण का खुलासा नहीं किया है।

एपी धीरज शोभना

शोभना


लेखक के बारे में